पशु चिकित्सकों का धरना 32 वे दिन भी जारी
पशुधन सहायको की परीक्षा का करेगे बायकाट
जयपुर , 17अगस्त
छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगति निवारण और D .A .C . P . की मांग को लेकर उद्योग मैदान पर चल रहा पशु चिकित्सकों का धरना 32 वे दिन भी जारी। आज सिरोही जिले के 21 पशु चिकित्सक डॉ राजेंदर कुमार पटेल के नेतृत्व में धरने पर बैठे।
राजस्थान पशु चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ प्रकाश शर्मा ने राज्य सरकार पशु चिकित्सकों की जायज मांगो पर जानबूझ कर अनदेखी व उपेक्षा करने का आरोप लगाया। पशु चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लादु राम चाहर ने बताया कि पशु चिकित्सकों का शांति पूरक आन्दोलन के बाद भी राज्य सरकार का नकारात्मक रैवैया रहा है इसी के कारण पशु चिकित्सकों ने 22 अगस्त से शुरू होने वाली पशुधन सहायको की परीक्षा का बायकाट करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में 58 पशुधन सहायक महाविधालय में होने वाली प्रायोगिक व सेधान्तिक परीक्षा में पशु चिकित्सक भाग नहीं लेंगे। राजस्थान पशु चिकित्सक संघ ने इस संदर्भ में निदेशक पशुपालन विभाग और कुलपति राजस्थान पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान विश्वविधालय , बीकानेर को सूचित कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment