पशुचिकित्सकों का धरना 26 वे दिन भी जारी
आन्दोलन को तेज करने का निर्णय
जयपुर। 9 अगस्त।
स्टेचू सर्किल पर स्थित उद्योग मैदान पर पशुचिकित्सकों का धरना 26 वे दिन भी जारी रहा। आज डॉ भवर सिंह के नेतृत्व में झालावाड़ ज़िले के 30 पशुचिकित्सकों का धरने पर बैठे। राजस्थान पशुचिकित्सक संघ के महासचिव डॉ प्रकाश शर्मा ने बताया कि संघ की मांगो पर राज्य सरकार की लगातार अनदेखी के कारण पशुचिकित्सकों ने आन्दोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। सोमवार से स्टेचू सर्किल पर स्थित उद्योग मैदान पर पशुचिकित्सकों द्वारा क्रमिक अनशन प्रारम्भ किया जायेगा। डॉ प्रकाश शर्मा ने बताया कि पशुचिकित्सकों की वेतन विसंगतियों व डी ए सी पी की मांग को लेकर चल रहे इस आन्दोलन से पूरे प्रदेश में सेवारत पशुचिकित्सकों के मन में राज्य सरकार की प्रति रोष की भावना बन रही है,जिसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते है.
No comments:
Post a Comment