|
इन्ग्वाईनल हर्निया |
|
डाक्टर वाई पी सिंह और डाक्टर तपेश माथुर |
पॉलीक्लीनिक में आज गायनी से रेफ़र होकर आये पामेरियन बिच में मेमरी ग्लैंड ट्यूमर का केस था. ओपरेट डाक्टर वाई पी सिंह और डाक्टर तपेश माथुर कर रहे थे. इन्सिजन के बाद पता चला अरे ये तो इन्ग्वाईनल हर्निया है. जब हर्नियोरेफ़ी करने लगे तो मालूम हुआ कि हर्निअल कंटेंट यूट्रस है. जब यूट्रस को सम्हाला गया तो ये inflammed और हेवी था. मालिक को बुला कर उससे हिस्ट्री ली गयी तो उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. एक्सामिनेशन से पता चला कि बिच एक माह की प्रेग्नेंट थी. पोस्ट operative - अनेस्थेटिक ईफेक्ट्स और उसकी हालत को देखते हुए ओवेरोहिस्त्रक्टोमी करने का प्लान किया. इस बारे में मालिक की सहमति ली गयी और ओपरेशन करने के बाद ग्रेविड यूट्रस को ओपन किया गया तो उसमें मुम्मिफाइड फीटस मिला. पिछले 15 सालों में ऐसा पहला मामला नज़र आया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. ऑपरेशन के बाद बिच बिलकुल ठीक है. आप तय करें की इसे किस नाम से पुकारें?
gr8 operation done by u sir!!!!!!!! hats off !
ReplyDeleteGreat........It is a vet who works with least diagnostic aids........
ReplyDeletegreat sir congratulation
ReplyDelete👍🤝🤝 congratulations sir ji
ReplyDelete